जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी नौचंदी समिति की बैठक


मेरठ।
आज कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में नौचंदी समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने पार्किंग, तहबाजारी, झूला तथा दुकान आवंटन आदि के ठेके के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 
     उन्होने नौचंदी मेले में पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से कराये जाने तथा पटेल मंडप में अस्थायी पंखो के स्थान पर स्थायी पंखे एवं जनता हेतु बैठने व आवागमन की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पटेल मंडप में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो में स्थानीय कलाकारों को भी अवसर प्रदान किया जाये। उन्होंने नौचंदी मेले की विद्युत व्यवस्था व विद्युत सजावट मानक अनुरूप कराये जाने तथा अधिकारियों को नौचंदी मेले की तैयारियां जल्द से जल्द पूर्ण कर सुचारू रूप से संचालित किये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts