विश्व कविता दिवसः ओपन माइक प्रतियोगिता में छात्रों की तुकबंदियों ने जीता निर्णायकों का दिल

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ मीडिया फिल्म्स एंड टेलीविजन स्टडीज में ओपन माइक कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ओपन माइक में पत्रकारिता के अलावा कॉमर्स और मैनेजमेंट के छात्रों ने भी अपनी-अपनी कविताएं प्रस्तुत की। माइक प्रतियोगिता में छात्रों ने कविताओं के साथ-साथ लघु कथा को भी माइक से पेश किया। कार्यक्रम की शुरुआत डाॅ विवेक सिंह ने अपनी कविता ‘एक चुपचाप खंडहर’ से की। स्कूल आॅफ मीडिया फिल्म्स एंड टेलीविजन स्टडीज के विभाग अध्यक्ष विशाल शर्मा ने किसानों के दर्द को अपनी कविता में पिरोते हुए जमकर वाहवाही लूटी।
प्रतियोगिता में बीबीए के प्रथम वर्ष के छात्र लक्की पांडे अभिमन्यू के चक्रव्यूह तोड़ने के संघर्ष को अपने शब्दों में पेश करते हुए निर्णायकों को भाव विह्वल कर दिया और पहला स्थान हासिल किया। बीकाॅम ऑनर्स के पहले साल के छात्र हुजैफा ने अपने काॅलेज के पहले दिन को कविता की शक्ल में पेश करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। बीकाॅम छात्र की खुशी भोला ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल आॅफ मीडिया फिल्म्स एंड टेलीविजन स्टडीज के डीन डाॅ रविंद्र प्रताप राणा ने ओपन माइक को संबोधित करते हुए सभी छात्रों से इस तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का आह्वान किया। निर्णायक मंडल में शामिल आरजे हुसैन ने अपने शेर से जमकर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता की पहले वर्ष की छात्रा नैना रुहेला ने किया। शिक्षक डाॅ नरेंद्र कुमार मिश्रा ने छात्रों को कविता के मायने समझाए। असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ पृथ्वी सेंगर, सचिन गोस्वामी, अमित कुमार राय, विभोर गौड़ और निशांत सागर ने ओपन माइक में सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts