एचटी लाइन तार गिरने से झुलसा युवक

तार टूटकर गिरा तो 40 सेकंड तक तड़पता रहा

मेरठ।  
थाना लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में एक युवक पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने का वीडियो सामने आया है। जिसमें बिजली के झटके से वह जमीन पर गिर गया। बिजली का तार उसके सीने पर आ गया और उसमें से चिंगारी निकलने लगी।कुछ ही देर में युवक का सीना जलने लगा। करीब 40 सेकंड तक वह जमीन पर तड़पता रहा। इसी बीच एक व्यक्ति ने डंडे के सहारे तार को हटाकर युवक से अलग किया। तब जाकर उसकी जान बची।

समर गार्डन निवासी नदीम मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। नदीम हापुड़ रोड स्थित एक डॉक्टर की क्लीनिक पर दवा लेने के लिए गया था। उसके साथ बहन रिहाना और दोनों भांजी खुशबू व शाजिया भी साथ थे। वह लोग दवा लेने के बाद दोपहर करीब 2 बजे हापुड़ रोड पर खड़े होकर घर लौटने के लिए ऑटो का इंतजार करने लगे।नदीम पुराना कमेले के पास खड़ा था। बहन रिहाना के मुताबिक, "हम लोग बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक 11 हजार हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर नदीम पर आ गिरा। मैंने जल्दी से बच्चों का हाथ पकड़कर खींच लिया। तारों से उठी चिंगारियों की चपेट में आकर नदीम झुलस रहा था। वह जमीन पर जल रहा था, तड़प रहा था। आस-पास के लोगों से मदद की गुहार लगाई।बहन ने बताया, मेरी चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे। एक व्यक्ति ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तार नदीम के सीने पर था। इसी बीच एक व्यक्ति डंडा लेकर आया। तार को डंडे के सहारे नदीम के सीने से हटाकर दूर फेंका। तब जाकर उसकी जान बच सकी।फिलहाल नदीम का इलाज चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts