अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय, कृषि और प्रौद्योगिकी विभाग ने 21 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया। इसमें 20 मार्च 2023 को वन और स्वास्थ्य पर आधारित विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विभाग के छात्रों ने भाग लिया। प्रति कुलपति प्रो. जयानंद ने वन क्षेत्र में मौजूद पौधे के औषधीय गुणों के बारे में बताया। विभाग के निदेशक प्रो. सहदेव सिंह ने वनों के महत्व, उनकी सभ्यता और वे किस तरह से वनों को प्रभावित कर रहे हैं, के बारे में बताया इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों  से  छात्र छात्राओं को वन क्षेत्रों में मौजूद विशाल विविधता और पारिस्थितिक चक्र को कैसे बनाए रखा जाता है, के बारे में ज्ञान मिलता है। रुद्राक्ष के औषधीय मूल्यों और जातीय महत्व पर डॉ. शिव शर्मा ने विशेष व्याख्यान दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में आस्था व वंदना ने प्रथम, प्रतीक व कार्तिक ने द्वितीय, संदीप व योगेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तत्पश्चात विभाग के निदेशक द्वारा सभी विजेता छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एचओडी डॉ. अल्पना जोशी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सोनम आर्य, डॉ. संयोगिता चौधरी और अंकित तिवारी  का विशेष योगदान रहा.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts