संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ आज

जनप्रतिनिधि  दिखाएंगे रैली को हरी झंडी
एक से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा अभियान
मेरठ, 31 मार्च 2023। जनपद में शनिवार (एक अप्रैल) से संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो रहा है, जो 30 अप्रैल तक तक चलेगा । संचारी रोग  नियंत्रण अभियान को जनप्रतिनिधि  हरी झंडी  दिखाएंगे। अभियान के तहत 17 से  30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा।, जिसमें आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम घर -घर जाकर बुखार व टीबी से ग्रसित मरीजों को खोजेंगी, साथ ही लोगों को जागरूक करेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया - अप्रैल माह में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभियान का शुभारंभ नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) पुलिस लाइन में सांसद राजेंद्र अग्रवाल करेंगे। प्राथमिक  विद्यालय प्रभात नगर में  विधायक अमित अग्रवाल , प्राथमिक विद्यालय मटौर पर विधायक धर्मेंद्र भारद्वाज,  सरधना उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक विजय पाल तोमर, भूडबराल के प्राथमिक विद्यालय में राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर , कस्तुरबा गांधी विद्यालय  खरखौदा में विधायक अश्वनी त्यागी , प्राथमिक विद्यालय रजपुरा पर  विधान परिषद की सदस्य डा. सरोजिनी अग्रवाल रैली को हरी दिखा कर अभियान का शुभारंभ करेंगी।
जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया-  अभियान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं।  अभियान में एनसीसी कैडेट, शहरी क्षेत्र की आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता, एंबेड परियोजना के बीसीसीएफ, आईसीडीएस विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग से आशा एएनएम , स्वास्थ्य अधिकारी, पशुपालन विभाग, नगर निगम प्रचार वाहन, क्षय रोग विभाग समेत 12 विभागों के अधिकारी सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया -दस्तक अभियान के लिए 2022 टीमों का गठन किया गया है, जो घर-घर जाकर मच्छर जनित बीमारियों और टीबी से संबंधित की सूचनाएं एकत्रित करेंगी। सबसे ज्यादा ध्यान मलिन बस्तियों पर रहेगा जहां पर फॉगिंग एंटी लार्वा स्प्रे झाड़ियों की कटाई, उथले हैंडपंपों को चिन्हित किया जाएगा। संचारी रोग नियंत्रण रोग अभियान एवं स्कूल चलो अभियान के लिए एक रैली  निकाली जाएगी ।  रैली जिलाधिकारी कार्यालय, एसएसपी कार्यालय, स्टेडियम होते हुए  सीएमओ कार्यालय पर समाप्त होगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts