सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा- भाकियू मेरठ जिलाध्यक्ष

संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों को दिल्ली रवाना का आह्वान
मेरठ। मेरठ से किसान दिल्ली में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं। इस दौरान भाकियू मेरठ के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा। वहीं महासचिव सत्यवीर जगेठी, ने बताया कि भाजपा की सरकार किसान विरोधी सरकार है। सरकार देश के अन्नदाताओं के जीवन से खिलवाड़ कर रही है।
एनसीआर महासचिव नरेश मवाना, बाबा जगवीर दबथुआ, एनसीआर उपाध्यक्ष बिनेश प्रधान छुर, मुन्नू बहादरपुर, धरमपाल नरंगपुर, धीरसिंह नंगला, देशपाल बहदरपुर, डॉ टीटू, पप्पू नेताजी, विनोद सुरानी, बाबा सुरेंद्र सिंह, विनोद सरूरपुर, सनी प्रधान, बबलू सिसोला, सत्ते, ब्रजविर सिंह, मोनू टिकरी, बिट्टू जंगेठी, मनोज शर्मा, सोनू धधरा, प्रमोद गुन, बबलू गुज्जर,शहंद्र बाबा, अरुण त्यागी, अंकित डांगी, जानी नंगला, जगबीर खैयखेड़ा, सतेंद्र तालियां, मनोज शर्मा, मोनू चौधरी, प्रभात चिंदोदी, कमल कुमार,आलोक बस्सी, विपुल जोहल, डीके, आलोक बस्सी, शेर मोहम्मद, हनी महल,सहित तमाम पदाधिकारी मेरठ से दिल्ली की महापंचायत में शामिल होने के लिए निकल चुके है।मेरठ के साथ साथ मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, सहारनपुर, हापुड, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर सहित तमाम जिलों से भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता व किसान कार्यकर्ता भारी संख्या में दिल्ली के लिए रवाना हुए है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts