बिजली बिल जमा करने हेतु उपभोक्ताओं को राहत, छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे कैश काउन्टर


मेरठ
।उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलन्दशहर, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, सम्भल, रामपुर एवं अमरोहा के सभी बिजलीघरों के कैश काउंटर प्रतिदिन(अवकाश के दिनों को सम्मिलित करते हुये) प्रातः 08ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक खुले रहेंगे।

इस दौरान कोई भी बिजली उपभोक्ता, निर्धारित समय में, बिजलीघर पहुंचकर अपने बिजली के बिल का भुगतान आसानी से कर सकता है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता विभाग की वेबसाईट uppcl.org  अथवा pvvnl.org  वेब लिंक पर जाकर बिल पेमेन्ट लिंक से घर बैठे बिजली बिलों का भुगतान कर सकते है।

प्रबन्ध निदेशक, चैत्रा वी. ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये तत्काल प्रभाव से माह मार्च में सभी कैश काउंटर खोलने के निर्देश दिये गये है। उपभोक्ताओं से अपील है कि वे अपने बिजली बिल का भुगतान समय पर करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts