काश मैं शाहरुख के साथ पहले काम कर पाता: राजकुमार हिरानी

मुंबई। शाहरुख खान इन दिनों पठान की सफलता के बाद अपनी इस वर्ष प्रदर्शित होने वाली दो अन्य फिल्मों- जवान और डंकी को पूरा करने में जुट गए हैं। जवान जहाँ 2 जून को प्रदर्शित होने वाली है, वहीं डकी क्रिसमिस के मौके पर प्रदर्शित होगी।
जवान का निर्देशन युवा निर्देशक एटली कुमार कर रहे हैं जिन्होंने दक्षिण में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। वहीं डंकी का निर्देशन सिने इतिहास के सबसे सक्सेसफुल निर्देशक राजकुमार हिरानी कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 2018 में रणबीर कपूर के साथ संजू दी थी। 5 साल के लम्बे अन्तराल के बाद हिरानी निर्देशन में वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें अफसोस है वे पहले शाहरुख खान के साथ काम नहीं कर पाए।
राजकुमार हिरानी ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस शाहरुख खान को लेकर बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन शाहरुख खान तब अपनी व्यस्तता के चलते इस फिल्म को स्वीकार नहीं कर पाए और यह फिल्म संजय दत्त के पास गई। मुन्नाभाई की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास लिखा था। राजकुमार हिरानी की संजू संजय दत्त की बायोपिक थी, जिसमें रणबीर कपूर ने मुख्य भूमिका अभिनीत की थी। संजू के बाद शाहरुख खान को हिरानी ने दो फिल्मों- क्रिकेटर लाला अमरनाथ की बायोपिक और डंकी- का प्रस्ताव दिया था, जिसमें से शाहरुख खान ने डंकी को चुना।
राजकुमार हिरानी ने कहा- शाहरुख अपने घर पर एक-एक सीन के वीडियो शूट करते हैं और मुझे भेजते हैं। वो करीब 15 तरह से हर एक सीन करके बताते हैं। इससे पहले कि मैं सेट पर जाऊं, मुझे पता होता है कि वो क्या करने वाले हैं। कभी-कभी मैंने एक शूट के लिए दो दिन रखे हैं और वह उसे दो घंटे में पूरा कर लेते हैं। उनका लैंग्वेज पर बहुत अच्छा कमांड है और उनकी पर्सनालिटी बेहद अट्रैक्टिव है। सुबह 7 बजे शूटिंग पर आकर उन्होंने मुझे पूरी तरह से सरप्राइज कर दिया।
शाहरुख अपनी टीम को बेहद खुश रखते हैं। सब एक साथ खाते और पार्टी करते हैं। टीम उनके लिए परिवार है। काश! मैंने पहले ही उनके साथ काम किया होता।
शाहरुख की तारीफ करते हुए राजकुमार हिरानी ने कहा- डंकी एक हाई परफॉर्मेंस फिल्म है। इसमें बहुत सारे मोनोलॉग और लंबे सीन हैं। लेकिन, शाहरुख ने पूरी स्क्रिप्ट याद कर ली और अच्छी तरह से अपने दिमाग में बिठा ली। उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव था। डंकी में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू और बोमन ईरानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts