भाई चारे के साथ मनाएं होली का त्यौहार : अनिल शर्मा 

क्षेत्रीय लोगों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन

विधायक ने लोगों को दी होली की अग्रिम बधाई

बुलंदशहर : सोमवार को छतारी रोड स्थित प्रिंस मैरिज होम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे शिकारपुर विधायक व पूर्व राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने क्षेत्र लोगों से मुलाकात कर होली की बधाई दी। विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग रंगो के त्यौहार को भाईचारे के साथ मनाएं। 

पहासू के छतारी रोड स्थित प्रिंस मैरिज होम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि शिकारपुर विधायक व पूर्व राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर होली की बधाई दी। होली मिलन समारोह के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिल शर्मा ने कहा सभी लोग रंगों के त्यौहार को भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपरे गिले-शिकवे दूर कर एक दूसरे से गले मिलकर होली मनाएं। होली मिलन समारोह कार्यक्रम के आयोजक रिंकू शर्मा ने सभी लोगों को गुलाल लगाकर व पुष्पवर्षा कर होली की बधाई दी। कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और पुष्पों की होली भी खेली। इस मौके पर शिकारपुर एसडीएम अरविंद कुमार, सीओ वरुण कुमार, नगर पंचायत प्रशासक गजेंद्र सिंह, ईओ भूपेंद्र प्रताप सिंह, डा. मनोज कुमार, भाजपा युवा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, ललित शर्मा, यशू शर्मा, निशांत शर्मा, सरदार ख़ाँ, भूपेंद्र गौड, वीरेंद्र शर्मा, मुनेश कुमार सिंह, नसीम ख़ाँ, सुधीर राघव, फरीद अंसारी,अवधेश कौशिक, शैलू शर्मा, राहुल शर्मा, ध्रुव शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts