एंटी रैबीज सीरम इंजेक्शन लगाने का मेरठ के चिकित्सकों  ने लखनऊ में लिया प्रशिक्षण 

 अब  चिकित्सक सीएचसी व यूपीएचसी पर दे रहे प्रशिक्षण 

मेरठ । कुत्ता काटने के मामले में अब मरीजों को दिल्ली जैसे शहरों में नहीं जाना होगा। ऐसे मरीजों को शहर में ही सरकारी स्वास्थ्य केन्दों पर इसका उपचार किया जाएगा। इसके लिये मेरठ के स्वास्थ्य विभाग के तीन  चिकित्सकों  ने बकायदा लखनऊ में प्रशिक्षण लिया है। अब वह सीएचसी व यूपीएचसी पर िचक्ित्सकों को प्रशिक्षण दे रहे है। वैसे अभी एंटी रैबीज सीरम की सप्लाई सरकारी स्‍तर पर शुरू नहीं हुई है। 

  बता दें एंटी रैबीज सीरम इंजेक्शन कुत्‍ता काटने के गंभीर केसों में लगाया जाता है। मेरठ में यह नहीं लगता, मरीज दिल्‍ली जाते हैं। जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. अनुराग तोमर, डा. अंकुर त्यागी और डा. रचना टंडन ने लखनऊ में इसे लगाने का प्रशिक्षण लिया। जिला स्तर पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों के स्टाफ को एंटी रैबीज सीरम लगाने का प्रशिक्षण दिया है। हालांकि  शुरू होने पर इसे कुत्ता काटने के गंभीर रोगियों को लगा सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts