बदले-बदले मिजाज हैं नेल्स के भी

चेहरे के अलावा हाथ और नाखून भी काफी माने रखते हैं, इसीलिए आजकल चेहरे की ही नहीं, बल्कि हाथों और नाखूनों की सुंदरता पर भी खास ध्यान दिया जाता है, खासतौर पर शादी के दिन, क्योंकि इस दिन अंगूठियों, आउटफिट आदि सभी का महत्व रहता है।  इस खास दिन को आकर्षक और रोमांटिक बनाने के लिए नाखूनों की डिजाइन करवाना भी आवश्यक हो गया है।
नाखून नेलपॉलिश से कभी खराब कभी खराब नहीं होते पर यदि नाखूनों में दरारें आ रही हों तेा ऐसिटोन फ्री नेलपॉलिश रिमूवर का प्रयोग करें। जब भी घर की साफसफाई या बगीचे में काम करना हो तो दस्ताने पहनना न भूलें। नाखनों को धूलमिट्टी से दूर रखें।
हमेशा हेल्दी फूड लें, उस में हरी सब्जियां, फल, बादाम आदि शामिल हों।



नेलआर्ट बनाने के लिए पहले नेलकलर लगाया जाता है। उस के बाद गोल्डन या सिल्वर नेलपेंट लगाते हैं। इसके ऊपर नेलआर्ट पेन से डिजाइन बनाकर नीडल से रंग भरा जाता है। अंत में ट्रांसपेंरैंट शिमर द्वारा कोटिंग कर उस पर स्टोन लगाया जाता है। कई बार इस की जगह मोती भी लगाए जाते हैंये सारी चीजें बाजार में आसानी से मिल  जाती हैं।
फ्रैंच नेलआर्ट भी काफी चलन में है। इसे पोशाक के रंग के साथ मिक्समैच कर डिजाइन बनाई जाती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts