आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में बिखरीं खुशियां

मेरठ। स्वर लहरियों पर झूमते छात्र व शिक्षक, हवा में होली की मस्ती बिखेरता गुलाल, बड़ों का आशीर्वाद पाते युवा और विभिन्न रंगों में रंग कर एक समान दिख रहे लोग। ऐसा ही माहौल था आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह का जिसमें आईआईएमटी विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और स्कूल के छात्रों ने भाग लिया।
कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने अपने संदेश में होली पर्व की बधाई देते हुए आईआईएमटी परिवार के सभी सदस्यों से होली पर जल को व्यर्थ न करने और सिर्फ गुलाल से होली खेलने को प्रेरित किया। अपने संदेश में कुलाधिपति जी ने कहा कि जिस प्रकार होली के रंग-गुलाल में रंगकर हम सभी एक समान हो जाते हैं उसी प्रकार हमें जाति-धर्म, ऊंच-नीच के भेदभाव को पीछे छोड़कर समाज में एक समान होकर रहना चाहिये। संगठित और सृदुढ़ राष्ट्र के निर्माण हेतु यह बेहद आवश्यक है।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति डा0 दीपा शर्मा ने आईआईएमटी परिवार को होली की बधाई दी। आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किये गये होली मिलन समारोह में डीजे की धुन पर सभी ने होली गीतों पर डांस किया। इस अवसर पर कुलसचिव डा0 वीपी राकेश, डायरेक्टर एडमिन डा0 संदीप कुमार, वित्त नियंत्रक नीरज मित्तल, अमित बंसल, डीके वर्मा सहित सभी विभागों के डीएन, एचओडी, फैकल्टी व कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts