कर्मचारियों की हड़ताल से चरमराई बिजली आपूर्ति,टोल फ्री नंबर पर शिकायत

मेरठ। ऊर्जा मंत्री के साथ हुए समझौते पर अमल न होने से नाराज बिजलीकर्मियों ने कल से हड़ताल पर हैं। इसका असर रात से शहर से देहात तक बिजली आपूर्ति पर दिखाई दे रहा है। देर रात से बिजली की आंख मिचौनी जारी है।

बिजलीघरों पर फोन बजते रहे, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने के बाद आपूर्ति सुचारू हो सकी।मेरठ के प्रभातनगर, पांडवनगर, साकेत, सूर्या नगर, बसंत विहार, हाईडिल कालोनी, जागृति विहार, जेलचुंगी, अम्हैड़ा,  शास्त्रीनगर एल ब्लॉक, डोरली, पल्लवपुरम फेज दो, कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी और एकतानगर आदि इलाकों में बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं। मंगलपांडे नगर बिजली घर से जुड़े सूर्या नगर काॅलोनी निवासियों का कहना है कि सुबह नौ बजे से बिजली की कटौती जारी है।जेई का फोन नहीं उठने पर टोल फ्री नंबर पर शिकायत की। इसके बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts