हड़ताल के बाद भी उपभोक्ताओं को लगातार मिलती रहेगी  बिजली -एमडी पीवीवीएनएल

 निर्बाध आपूर्ति  के लिए बिजली घरों पर होगी फोर्स की होगी तैनाती
मेरठ। विद्युत संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहे हड़ताल को लेकर गुरुवार को पश्चिमांचल  विद्युत वितरण निगम लि़  ने पूरी तैयारी कर ली है। इस परिप्रेक्ष्य में  गुरूवार को पीवीवीएनएल की एमडी चैत्रा वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हड़ताल पर विद्युत आपूर्ति का उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं होगा। बिजली घरों संबंधित थानों की पुलिस तैनात रहेगी।
 मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाले  14 जिले में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति जारी रहेगी। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनी रहेगी। इसके लिये बिजली घरों पर तैनाती की गयी है। विभाग का टोल फ्री 1912 लगातार काम करता रहेगा। अगर कहीं पर आपूर्ति की समस्या होती है। उसे तत्काल दुरूस्त िकया जाएगा। 14 जिले में कंट्रोल रूम को बनाया गया है। जो लगातार स्थिति पर नज़र रखेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts