राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर वेंकटेश्वरा में  स्ट्रैसमेनेजमैन्ट विषय परराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं वैक्सीनेशन जागरूकता रैली का आयोजन

भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन समेत दो दर्जन से अधिक दुनिया के दिग्गज देशों को कोविड की वैक्सीन देकर मानवता की शानदार मिसाल देते हुए पूरी दुनिया को अपनी ताकत का कराया अहसास- डॉ सुधीर गिरि,
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में  राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस  पर टीकाकरण जागरूकता रैली एवं स्ट्रैसमेनेजमैन्ट पर एक शानदार संगौष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रहमा कुमारी माउन्ट आबू के आये लाईफ कोच बी़के़ सुभाष एवं कोलकाता से आये वी़के तपन ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन के महत्वको समझाते हुए इसे स्वस्थ भारत-आयुष्मान भारत  की रीढ बताया। इस  अवसर पर कोविड वैक्सीनेशन को लेकर गाँव-2 जाकर लोगो को जागरूक करने एवं शत्ा- प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए विम्स की नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के 50 से अधिक स्टॉफ मैम्बरको समृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
जागरूकता रैली एवं संगौष्ठी का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ़ सुधीरगिरि, विधायक डॉ़ कमल मलिक, प्रतिकुलाधिपति डॉ़ राजीवत्यागी, सी़ई़ओ़ अजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ़ राकेश यादव, ब्रहमा कुमारी केन्द्र प्रभारी बीॅ़के़ विमला दीदी, सी़एम़ओ़ डॉ़ राजीव सिंघल आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस अवसरपरकुलसचिव डॉ़ पीयूषपाण्डेय, मेरठपरिसरनिदेशक डॉ़ प्रतापसिंह, अलकासिंह, ब्रजपालसिंह, दीपक, डॉ़ अनिलजायसवाल, डॉ़ नेहाजैन, डॉ़ ऐना एरिकब्राउन, डॉ़ सी़पी़ कुशवाहा, डॉ़ एस़एऩ साहू, डॉ़ योगेश्वर शर्मा, डॉ़ राजवर्द्धन, डॉ़ रमेशचौधरी, डॉ़ विवेकसचान, डॉ़ राजेशसिंह, विक्रांतचौधरी, अभिषेकचटर्जी, विभोरमिश्रा, रामसेवक, अवनीश, दीपिका, एस़एस़बघेल, अभिषेक हुड्डा, अरूण गोस्वामी, निशा, संजीवपाल, फिरोज, विजय यादव, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts