बेसिक शिक्षा विभाग की व्यवस्था को देखकर गदगद हुए बेल्जियम और फ्रांस के पर्यटक

पुरस्कार स्वरूप बच्चों को 3100 रुपए की धनराशि भेंट की
मेरठ। बेल्जियम एवं फ्रांस देश के पर्यटकों ने हरिद्वार जाते समय उच्च प्राथमिक विद्यालय मटौर ब्लाक दौराला में भ्रमण किया। उन्होंने विद्यालय में बच्चों एवं शिक्षिकाओं से वार्ता की एवं बच्चों को कक्षा में कराए जा रहे गतिविधियों को देखा और सराहा।


दौराला स्थित ग्राम मटौर में कक्षा 3 की छात्रा पायल एवं छात्र शुुभ के द्वारा कविता सुनकर वे मंत्र मुग्ध हो गए। इस दौरान विदेशी पर्यटक होने बच्चों से वार्ता कर 31 सो रुपए उपहार स्वरूप दिए। उन्होंने बच्चों के साथ भारत देश का राष्ट्रगान भी गाया। बेल्जियम देश के निवासियों ने विद्यालय की शिक्षिकाओं,बच्चों एवं विद्यालय के परिवेश की काफी सराहना की। विदेशी पर्यटको ने बच्चों के साथ तस्वीरें, वीडियो ली एवं गतिविधियां भी की। विदेशी पर्यटक विद्यालय में आकर बहुत ही प्रसन्न एवं उत्साहित दिख रहे थे। विदेशी पर्यटकों ने बच्चों से सवाल किए जिनका बच्चों ने हिंदी में सरलता से जवाब दिया जिसको देखकर विदेशी पर्यटक गदगद हो गए। इस दौरान उन्होंने पुरस्कार स्वरूप बच्चों को 3100 रुपए की धनराशि भेंट की। विद्यालय में सविता, रश्मि जैन, शशी कौशिक,मोनिका,अंशु आदि अध्यापिकाए मौजूद थी।



विदेशी पर्यटक को देख बच्चे हुए अचंभित
जेसीबी स्कूल के अंदर बेल्जियम फ्रांस के पर्यटक पहुंचे विदेशी पर्यटक को देख बच्चे अचंभित हो गए काफी देर तक वह उनको देखते रहे लेकिन थोड़ी देर बाद ही बच्चे काफी प्रसन्न नजर आए। बच्चों का विदेशी पर्यटकों को देखकर खुशी का ठिकाना नही रहा। जब विदेशी पर्यटकों ने बच्चों के साथ राष्ट्रगान गाया। कुछ बच्चों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts