राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शहर में की गयी छापेमारी

मेरठ। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तर द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में  सिगरेट के विक्रय एवं उपभोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने हेतु जनपद स्तरीय प्रवर्तन दल के द्वारा तम्बाकू मुक्त अभियान के तहत सी़सी़एस़ यूनिवर्सिटी, एम़पी़जी़एस़ व अपेक्स टावर के आस पास छापेमारी की गयी और सभी तम्बाकू वेंडर्स को कोटपा-2003 अधिनियम की धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । साथ ही सभी दुकानों पर सिगरेट व तम्बाकू उत्पादों के पेकेटो पर धारा-7 कोटपा-2003 अधिनियम के अनुसार जांच भी की गयी I
इंफोर्समेंट कार्यक्रम में सम्मिलित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा उक्त क्षेत्रों के आस-पास छापेमारी कर पाया गया कि कुछ दुकानों पर तंबाकू को बिना वेधानिक चेतावनी के ही बेचा जा रहा हे और ज़्यादातर दुकानदार 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों व महिलाओं द्वारा तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे हे, उन्हें चेतावनी देने के साथ ही सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पादों को बड़ी मात्रा में ऑन-स्पॉट नष्ट कर, उनसे लगभग रु०1,000/-तक का जुर्माना भी वसूला गया I साथ ही सभी दुकानदारों को भविष्य में बिना वेधानिक चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद को न बेचने व दुकानों पर 18 वर्ष से कम उम्र वालें बच्चों को तंबाकू उत्पाद नहीं देने वाले बोर्ड को लगवाने हेतु भी कहा गया एवं वेंडर लाइसेंसिंग की कार्यवाही के क्रम में भी उन्हे फूड व नॉन फूड प्रोडक्ट्स को एक साथ न बेचने व लाइसेंसिंग प्रक्रिया के बारें में भी जानकारी प्रदान की गयीI
उक्त इंफोर्समेंट कार्यक्रम में  स्वास्थ्य विभाग से जनपद तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से जनपद सलाहकार मोहित भारद्वाज, वाणिज्य कर विभाग से शेलेन्द्र कुमार, पुलिस विभाग से सतेन्द्र कुमार व सत्या सिंह व नगर निगम विभाग से सुनील कुमार व आदि मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts