दुकान से एसी चोरी रंगे हाथों दबोचा

 पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
मेरठ ।नौचंदी थाना क्षेत्र  में दो अज्ञात चोरों ने ऑफिस में लगे एसी को चोरी करने का प्रयास किया। इस दौरान आवाज होने पर ऑफिस का मालिक अपने साथियों के साथ पहुंच गया। दोनों चोरों को पकड़कर जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। चोर चोरी का प्रयास करते समय सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गए थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

 इस्लामाबाद निवासी नोमान कपड़े का व्यापार करता है। नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित नादिर अली की कोठी में महताब का ऑफिस है। शुक्रवार देर रात्रि करीब 11 बजे नोमान अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ ऑफिस में बैठा हुआ था। तभी नोमान व उसके दोस्तों ने एसी के पास आवाज सुनी। इस दौरान नोमान ने अपने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो दो अज्ञात चोर ऑफिस में लगा एसी उतार रहे थे। तभी व्यापारी नोमान अपने साथियों के साथ बाहर निकला और एसी चोरी करने का प्रयास कर रहे दोनों चोरों को दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी।
व्यापारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों चोरों की जमकर पिटाई करने के बाद मामले की जानकारी नौचंदी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर नौचंदी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। चोर चोरी का प्रयास करते सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गए थे। व्यापारी ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और दोनों चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोईन और सलमान निवासी जैदी फार्म बताया। पुलिस आरोपियों से बाकी घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटाने के प्रयास में लग गई है। पुलिस कर्मियों का कहना है कि चोर पहले भी क्षेत्र में कितनी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts