सीएमओ कार्यालय में साइकिल फॉर हेल्थ आज

महिलाओं को सिखाये जाएंगे आत्मरक्षा के गुर

स्वस्थ महिला-स्वस्थ भारत की थीम पर मनेगा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस


नोएडा4 मार्च 2023। स्वस्थ महिला-स्वस्थ भारत की थीम पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में प्रमुख सचिव (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) पार्थ सारथी सेन शर्मा की  ओर से जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को पत्र जारी किया गया है, जिसके अनुसार रविवार (पांच मार्च) को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय और आयुष्मान भारत - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने बताया-रविवार को सीएमओ कार्यालय और जनपद के आयुष्मान भारत - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन कर साइकिल फॉर हेल्थ  कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगेताकि शारीरिक स्वास्थ्यमानसिक स्वास्थ्य और पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा दिया जा सके।

गैर संचारी रोग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया-  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को है। इस दिन होली होने के कारण सरकारी कार्यालयों में अवकाश हैइस लिए पांच मार्च (रविवार) को इस दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया- रविवार को प्रात नौ बजे सीएमओ कार्यालय से महिलाओं की साइकिल रैली निकाली जाएगीजिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।  रैली सीएमओ कार्यालय से शुरू होकर महिला थाने के सामने से सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशनराजकीय डिग्री कॉलेजरवि बाजार होते हुए वापस सीएमओ कार्यालय पर आकर समाप्त होगी।  

डा.  सिंह ने बताया शराबधूम्रपानखराब आहार की आदतेंअपर्याप्त गतिविधि और वायु प्रदूषण के कारण लोग गैर संचारी रोगों के शिकार हो रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्यपर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए साइकिल फॉर हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जिला वित्त एवं रसद सलाहकार आशूदीप ने बताया- मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर साइकिल रैली के बाद महिलाओं के लिए आत्मरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगाजिसमें आत्म रक्षा (सेल्फ डिफेंस) के गुर सिखाए जाएंगे। उन्होंने बताया रविवार को सभी आयुष्मान भारत - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाएगा।

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts