सांसद राजेंद्र अग्रवाल व राज्यमंत्री साेमेंन्द्र तोमर ने किया अंतिम यात्रा वाहन का लोकार्पण

मेरठ|सांसद राजेंद्र अग्रवाल,ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर व भाजपा नेता अरुण वशिष्ठ द्वारा शास्त्री नगर स्थित श्री गंगा मोक्ष सेवा समिति के अंतिम यात्रा वाहन का लोकार्पण  किया गया | इन सभी ने इस कार्य की सराहना करते हुए इसे अच्छा व जरूरी कदम कहा | 

समिति द्वारा तीनों विशिष्ट अतिथियों को शाल ओढ़ा कर तथा स्मृति चिन्ह स्वरूप शिव मूर्ति देकर सम्मानित किया गया | समिति के सदस्य हरि विश्नोई ने बताया कि नो प्रॉफिट नो लॉस पर शुरू इस सेवा का मकसद क्षेत्र वासियों को दुख व तनाव की घड़ी में शीघ्र,किफायती व उत्तम सुविधा उपलब्ध कराना है | इच्छुकजन इसे बेहतर बनाने हेतु अपने सुझाव समिति को प्रेषित कर सकते हैं | उत्कृष्ट सुझाव दाताओं को सम्मानित किया जाएगा |



        भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक आलोक सिसोदिया ने आम जनमानस के लिए सुविधाजनक पहल के लिए समिति की सराहना की। समिति के सचिव प्रहलाद अग्रवाल के मुताबिक क्लब - 60,सेवाभारती तथा वरिष्ठ नागरिक मिलन समिति आदि संस्थाओं सहित शास्त्री नगर के प्रमुख समाजसेवियों के सहयोग से यह 20 सीटर वाहन 15 लाख रुपए की लागत से तैयार कराया गया है | जल्द ही दूसरा वाहन तैयार कराया जाएगा | वृक्ष एवं पर्यावरण बचाने हेतु लकड़ी के स्थान पर गोबर के कंडे उपलब्ध कराने की सुविधा भी दी जाएगी | सेवा को अधिकाधिक जनहितकारी बनाने हेतु वाहन की दरें अन्य से कम रखी गई हैं तथा निर्धन लोगों को रियायत दी जाएगी | दिव्यांग व बेसहारा लोगों के लिए नि:शुल्क सुविधा देने का भी प्रयास किया जाएगा | कार्यक्रम का संचालन पलक त्यागी ने किया | इस अवसर पर नवीन चंद्र अग्रवाल,सुमित गोयल, आकाश,अंकित,पुष्पा,उमा, कुलदीप शर्मा,अनिल बिश्नोई,वी के सूरी,कर्नल संदीप मित्तल,अशोक अग्रवाल,निर्वाचन रस्तोगी, आदि उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts