राज्यपाल ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को दिलाई शपथ

प्रयागराज।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आज यहां इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर को पद की शपथ दिलाई। समारोह में सभी न्यायमूर्तिगण, न्यायिक अधिकारी व रविवार अवकाश के बावजूद बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे। समारोह मुख्य न्यायाधीश के न्याय कक्ष में पूर्वाह्न 11बजे से शुरू हुआ।
न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से विधि स्नातक हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी। वह 2005 में वरिष्ठ अधिवक्ता नामित हुए। इसके बाद 2009 में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जज बने। वर्ष 2018 में उनका स्थानांतरण इलाहाबाद हाई कोर्ट कर दिया गया।
कुछ समय पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश रहे न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने के बाद वह यहीं पर कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति नियुक्त किए गए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts