ज्ञानवापी मस्जिद विवाद

 हिंदू पक्ष की याचिकाओं पर सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई 21 को
नई दिल्ली (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट ज्ञानवापी मामले में दाखिल हिंदू पक्ष की याचिकाओं पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। ये सभी याचिकाएं वाराणसी की एक अदालत में दायर की गई थी। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 21 अप्रैल को होगी।
मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील विष्णु जैन ने पीठ को बताया कि ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कई याचिकाएं दाखिल हैं। ये सभी याचिकाएं वाराणसी की एक अदालत में दायर की गई है और जिला न्यायाधीश इस मामले पर पांच बार फैसला टाल चुकी है। वकील विष्णु जैन की दलील सुनने के बाद सीजेआई ने कहा कि इस मामले पर 21 अप्रैल को सुनवाई करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts