प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग, 20 लाख का सामान राख

- मालिक बोला- सूचना पर भी नहीं आई दमकल की टीम

बिजनौर।
बिजनौर के किरतपुर इलाके में शनिवार सुबह पुराने प्लास्टिक पन्नी के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि 1 किलोमीटर तक आग की लपटें और धुआं दिखाई दे रहा था।
मामला बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र का है। चिड़ियापुर रोड पर इरशाद ने इरशाद ट्रेडर्स के नाम से पुरानी पन्नी और प्लास्टिक की बोतल आदि खरीद कर इकट्ठा कर एक बड़ा सा गोदाम बना रखा है। गोदाम में कई मजदूर पुरानी प्लास्टिक आदि अन्य सामान के अलग-अलग करते हैं और फिर उसको गाड़ियों में भरकर फैक्ट्री में भेजा जाता है।
बताया जा रहा है कि आज अचानक से प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की ऊंची ऊंची लपटे व कला धुंआ दूर तक दिखाई देने लगा। साथ ही आज से निकलने वाला काला धुआं 1 किलोमीटर तक दूर तक दिखाई देने लगा आग की सूचना पर आसपास के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए और इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और बाकी बचे प्लास्टिक को अलग कर बचाने में जुट गए। लेकिन आग इतनी भयंकर थी आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले और देखते ही देखते गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
वहीं, इस मामले में गोदाम मालिक इरशाद का कहना है कि आग से लगभग उसका 20 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारण पता नहीं चल पाया है। कहा कि दमकल विभाग की टीम को कई बार फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं लगा। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद लगभग डेढ़ घंटे के बाद खुद ही आग पर काबू पा लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts