रणजी ट्रॉफी अंडर -19

 रिंकू सिंह के शतक से यूपी की स्थिति मजबूत हुई

 यूपी के 349  रनों के मुकाबले उडीसा ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बनाएं  एक विकेट के नुकसान पर 152 रन

 उडीसा ने दूसरी पारी में बनायी अभी तक 29 रनों लीड

 मेरठ। विक्टोरिया पार्क के भामाशाह क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे रणजी ट्रॉफी के यूपी बनाम उडीसा के बीच चल रहे चार दिवसीय मैच में यूपी ने अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। यूपी टीम ने पहली पारी में 349 रन बनाकर तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर152 बना लिए थी। अंतिम दिन काफी महत्वपूर्ण होगा। यूपी का पूरा दबाव उड़ीसा की टीम को जल्द से आउट कर सात अंक बटोराना होगा।

 गुरूवार को यूपी ने 257  स्कोर से आगे की पारी आरंभ की। बुधवार के नाबाद बल्लेबाज रिकूं सिंह व कार्तिकय जयसवाल ने तेजी से रनों को बनाना आरंभ किया। तभी उडीसा के प्रयुष ने कार्तिकेय जयसवाल को 11 रनों को स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। रिंकू का साथ देने के लिये आकाशदीप नाथ मैदान में उतरे । उन्होंने रिंकू के साथ तेजी से रनों की गति को आगे बढाना आरंभ किया। आकाशदीप  ने कई आकर्षक स्टा्रेक मैदान मे लगाए। लेकिन सूर्यकांत ने धूपर के हाथों उन्हें 21 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट कराकर यूपी को छठा झटका दिया। इसी रिंकू सिंह ने एक छोर को संभाले रखा।इसके बाद मैदान में रिंकू का साथ देने के लिये समीर चौधरी मैदान में उतरे। उन्होंने रिंकू  के साथ मिलकर तेजी से रनों को बनाना आरंभ किया इस बीच रिंकू  सिंह ने अपना शतक को पूरा किया। यूपी को सातवां झटका रिंकू सिंह के रूप में लगा जब उन्हें प्रयुष ने एक गेंद पर चकमा देकर बोल्ड कर दिया । रिंकू सिंह ने आउट  होने से पहले 108 रन बनाए। समीर का साथ देने के लिए मैदान में सौरभ कुमार मैदान मे उतरे । लेकिन सौरभ को पांच रनों के स्कोर पर राऊल ने गोविद के हाथों कैच पकड़ कर चलता किया। इसके शिवम मावी व कुणाल यादव में भी सस्ते में आउट  हो गये। इस तरह यूपी की टीम ने उडीसा की पहली पारी के मुकाबले 123 रनों की महत्वपूर्ण लीड ली। उड़ीसा की ओर से सूर्यकांत प्रधान ने 25 ओवर में 76 रन देकर चार विकेट प्राप्त किये। जबकि सुनील राउल व  प्रयुष  ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।  



 उडीसा ने अपनी दूसरी आरंभ की। ओपनिंग जोडी के रूप में अनुराग सांरगी व शांतनु मिश्रा मैदान में उतरे । दोनो बल्लेबाजों ने रक्षात्मक खेल दिखाते हुए रनों को बनाना आरंभ किया। उडीसा को पहला झटका उस समय लगा जब शिवम मावी की एक शांतनु जुयाल को कैच दे बेैठे। शांतनु उस समय 4 रन बना चुके  थे।उसके बाद अनुराग का साथ देने के लिए सुभ्रांश मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे । दोनो बल्लेबाजों ने विकेट को बचाते हुए मैदान के चारों ओर शॉर्ट लगाते हुए तेजी से रनों की गति  को आगे बढ़ाना आरंभ किया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अनुराग  अर्ध शतक व सुभ्रांश 91 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। उडीसा ने एक विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए । अभी उनकी 29  रनों को लीड है। अगर शुक्रवार को उड़ीसा को यूपी पर दबाव बनाना है तो सुबह के समय तेजी से रन बनाने होंगे। लेकिन यह काफी मुश्किल सा लग रहा है।

जब रणजी मैच देखने के लिए पहुंचे पूर्व खिलाडी सुरेश रैना व प्रवीण कुमार

 विक्टोरिया पार्क में चल रहे रणजी मैच में खिलाड़ियों का हौसला बनाने के लिए  पूर्व व वर्तमान खिलाड़ियों के पहुंचने का क्रम जारी है। गुरुवार को यूपी उडीसा मैच को देखने के लिए पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना व प्रवीण कुमार मैदान में पहुंचे । दोनो खिलाड़ियों ने मैच का आनंद उठाया। मेरठ डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन ने दोनो खिलाडियों को पटका प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया।

मीडिया से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना कहा कि ऐसे ही मैच क्रिेकेटरों में सुधार लाते है। महिला आईपीएल पर बोलते हुए कहा है। बीसीसीआई का यह सराहनीय कदम है। इससे महिला क्रिकेटर निकल कर सामने आएगी। जो अभी तक अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पा रही थी। उन्होंने कहा उन्हें पूरी उम्मीद है। महिला  आईपीएल   में वेस्ट यूपी से कइ्र प्रतिभा दिखाई देंगी।

 मै खुद अपनी बेटी को क्रिकेट बनाना चाहता हूं:- सुरेश रैना

 महिला आईपीएल की बात पर उन्होंने कहा कि वह भी अपनी बेटी को आईपीएल में देखना चाहता हू। वह भी मेरी तरह नाम रोशन करे। लेकिन अभी वह छोटीहै।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts