मानसिक रूप से बीमार लोगों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ें -डा कामलेन्द्र

 सीएचसी खरखौदा पर मानसिक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
 मेरठ।  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरखौदा में  राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन  ब्लॉक प्रमुख पुनित त्यागी  द्वारा किया गया। इस दौरान कैंप में आये लोगों को जिला अस्पताल के मानसिक रोग विभाग के चिकित्सकों ने मानसिक रोग के लक्षण व उपचार व बचाव के तरीके बताए।
   मानसिक रोग विशेषज्ञ डा कामलेन्द्र किशोर ने कैंप में आये लोगों से कहा कि मानसिक रूप  से बीमार व्यक्ति के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े  तो मानसिक रोगों मानसिक रोग कम करने में काफी आसानी होगी। उन्होंने बताया मानसिक रोगी होने पर परिवार के लोग उनसे घृणा के तौर पर देखने लगते है। जबकि ऐसा गलत है। उन्होने बताया इस बीमार के कारण उदासी डिप्रेशन, नींद की बीमारी व मानसिक तनाव, चक्कर आना, मिर्गी के झटके आना, हिस्टेरिया, डिसोसिएटिव डिसऑर्डर, घबराहट की बीमारी पैनिक अटैक  फोबिया, साइकोसिस, सिजोफ्रेनिया, मैनिक बाईपोलर डिस्आर्डर, ओ.सी.डी, टोमेटो फार्म डिसऑर्डर,हाइपोकोण्ड्रिआसिस, डिमेंशिया ,भूलने की बीमारी, आदि लक्षण है। कैंप के दौरान बच्चों में मानसिक व व्यावहारिक बीमारी व नशा उन्मूलन आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में डा.प्रफुल्ल वर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी, डा.कामलेन्द्र किशोर, साइकेट्रिस्ट, डा विभा नागर, डा.विनिता, मोहित सैमवेल,  फरेराम, जिला अध्यक्ष,  उमेश त्यागी,  सतेन्द्र त्यागी, जितेन्द्र त्यागी,  विनोद त्यागी, समस्त स्टाफ सी.एच.सी, आशा आदि उपस्थित रहे। संचालन  दीपक कुमार, ब्लॉक मैनेजर सीपी द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts