पिछली भूलों को सुधार रहा है नया भारतः पीएम मोदी

भगवान देवनारायण के जयंती समारोह में किया शिरकत
नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के भीलवाड़ा में मलसेरी डूंगरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम नरेंद्र मोदी राज्य के लोक देवता भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती के लिए जिले के आसींद में पहुंचे।  इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत के हम लोग, हजारों साल पुराने अपने इतिहास अपनी सभ्यता पर गर्व करते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत को भौगोलिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से तोड़ने के बहुत प्रयास हुए लेकिन भारत को कोई भी ताकत समाप्त नहीं कर पाई। उन्होंने आगे कहा, 'भारत केवल एक भू-भाग नहीं है बल्कि हमारी सभ्यता, संस्कृति और संभावनाओं की एक अभिव्यक्ति है। आज भारत अपने भविष्य की नींव रख रहा है इसके पीछे जो सबसे बड़ी प्रेरणा है... वो प्रेरणाशक्ति हमारे समाज की शक्ति है, जन-जन की शक्ति है।'
पीएम ने कहा कि श्री देवनारायण जी भगवान ने समाज में समरसता के भाव को फैलाया, समाज को एकजुट किया, एक आदर्श व्यवस्था कायम करने की दिशा में काम किया। यही कारण है कि समाज के हर वर्ग में उनके प्रति श्रद्धा और आस्था है। इसलिए भगवान देवनारायण लोकजीवन में परिवार के मुखिया की तरह हैं। उन्होंने हमेशा सेवा और जन कल्याण को सर्वोच्चता दी।
पीएम ने कहा, बीते 8-9 वर्षों से देश समाज के हर उस वर्ग को सशक्त करने का प्रयास कर रहा है, जो उपेक्षित रहा है, वंचित रहा है। भगवान देवनारायण ने जो रास्ता दिखाया है, वो सबके साथ से सबके विकास का है। आज देश इसी रास्ते पर चल रहा है।
उन्होंने आगे कहा, 'पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैंने लाल किले से पंच प्राणों पर चलने का आग्रह किया था। उद्देशय यही है कि हम सभी अपनी विरासत पर गर्व करें, गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलें और देश के लिए अपने कर्तव्यों को याद रखें।'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि किसान को आज हर संभव मदद मिल रही है। पीएम ने कहा, 'राजस्थान धरोहरों की धरती है... यहां सृजन है, उत्साह और उत्सव है, परिश्रम और परोपकार है... शौर्य यहां घर-घर का संस्कार है।
उन्होंने कहा कि आज का भारत... 'नया भारत' बीते दशकों में हुई भूलों को सुधार रहा है। भारत के विकास में जिसका भी योगदान रहा है, उनको सामने लाया जा रहा है। पूरी दुनिया भारत की ओर बहुत उमीदों से देख रही है।

एनसीसी पीएम रैली में शामिल हुए पीएम मोदी

नई दिल्ली (एजेंसी)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली में शामिल हुए। एनसीसी इस साल अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया। रैली में प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वसुधैव कुटुम्बकम की सच्ची भारतीय भावना के तहत 19 देशों के 196 अधिकारियों और कैडेट्स को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts