स्वरचित कविता का आयोजन

 मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  शुक्रवार युवा महोत्सव श्के अन्तर्गत द्वितीय दिवस को प्रो. डॉ. स्वर्णलता कदम और डॉ. नीता सक्सेना के संयोजन में स्वरचित कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने देशप्रेम, पर्यावरण, बचपन, नारी, युवा आदि विषयों पर अत्यंत उत्साह के साथ अपने रचना कौशल को प्रदर्शित करते हुए कविता लेखन किया।
   प्रतियोगिता निर्णायक  की भूमिका में डॉ. पारूल मलिक और डॉ. अमर ज्योति रहीं। निर्णायक मंडल के अनुसार प्रथम स्थान पर वर्णिका, प्रियांशी द्वितीय स्थान पर सबा तृतीय स्थान पर रोशनी और  सांत्वना  स्थान कु. खुशबू ने प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. डॉ. अंजू सिंह ने छात्राओं के रचना कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्राओं की प्रतिभा निखर कर सामने आती है। इस अवसर पर डॉ. भारती शर्मा, डॉ. राधा रानी, डॉ. शालिनी वर्मा, डॉ. शबीना परवीन आदि प्राध्यापिकाएँ उपस्थित रही। प्रो. स्वर्ण लता कदम के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया और डॉ. नीता सक्सेना ने सभी का धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts