बिजली की बढायी जाने वाली दरों के प्रस्ताव को समाप्त करे सरकार - लोकेश अग्रवाल



मेरठ ।
प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों को बढाने के प्रस्तावों के खिलाफ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजी0 प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा। इस आशय की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने दी। उन्होंने कहा आने वाली 18 जनवरी को समूचे प्रदेश में हर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम बिजली की बढी हुई प्रस्तावित दरों को वापिस करने के लिये एक ज्ञापन दिया जायेगा।
न्यू मोहनपुरी स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर आयोजित बैठक में श्री लोकेश अग्रवाल ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें पहले से ही बहुत अधिक है। दिल्ली उत्तराखंड, पंजाब हरियाणा व मध्यप्रदेश में बिजली की दरें उत्तर प्रदेश से काफी कम है। उत्तर प्रदेश में वाणिज्य व औद्योगिक बिजली की दरें सर्वाधिक हैं। वाणिज्य श्रेणी के उपभोक्ताओं से फिक्स चार्ज व न्यूनतम चार्ज दोनों वसूले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बिजली चोरी रोकने के अभियान चलाये जा रहे हैं। परंतु विभागीय कर्मचारियों की जवाबदेही तय न होने के चलते बिजली चोरी रोकने के अभियान से वांछित सफलता प्राप्त नहीं होती है। भ्रष्टाचार व फिजूलखर्ची रोकने से विभाग का घाटा कम होगा। अनावश्यक बिजली की दरें बढाये जाने से उत्तर प्रदेश का उद्योग एवं व्यापार पड़ोसी राज्यों में स्थानांतरित हो जायेगा। जिससे प्रदेश सरकार को राजस्व का भारी नुकसान होगा।उन्होंने कहा कि बिजली की बढायी जाने वाली दरों के प्रस्ताव को समाप्त कर वाणिज्य उपभोक्ताओं पर लगाया जाने वाला न्यूनतम चार्ज समाप्त करे सरकार।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts