ईआईएमटी विश्वविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

- आईआईएमटी विश्वविद्यालय और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बीच शैक्षिक आदान-प्रदान हेतु कार्यशाला का आयोजन
मेरठ। 
आईआईएमटी विश्वविद्यालय और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बीच साईन किये गये एमओयू के अंतर्गत आज आईआईएमटी विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में दोनों विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की गहन जानकारी दी।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा0 राजीव गुप्ता क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ-सहारनपुर, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा0 वीपी राकेश, डीएसडब्लू डा0 नीरज शर्मा, डीन स्कूल ऑफ बेसिक साइंस डा0 एके चौहान व दोनों विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। दो सत्रों में आयोजित कार्यशाला के पहले सत्र में सेमिनार हॉल में मौजूद लगभग 350 छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा0 राजीव गुप्ता ने नयी शिक्षा नीति के विषय में जानकारी देते हुए इसे विद्यार्थियों के लिये अत्यंत लाभकारी बताया। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में गणित व कंप्यूटर विज्ञान के प्रमुख डा0 आरके सैनी ने फजी लॉजिक प्रणाली के संचालन, उदाहरण, लाभ और अनुप्रयोग के विषय में जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts