सीडीओ की अध्यक्षता में हुआ जन जागरूकता एवं शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम


18 से 24 जनवरी तक आयोजित किये जायेंगे विभिन्न कार्यक्रम-सीडीओ

स्वतंत्रता के बाद संविधान ने महिलाओं को दिया बराबरी का दर्जा-शशांक चौधरी
मेरठ । विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बालिका दिवस (24 जनवरी 2023) के उपलक्ष्य में जन जागरूकता एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि निदेशक महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के पत्र द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा निर्धारित गतिविधियों के अनुसार  18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलायी गयी व हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद संविधान ने महिलाओ को बराबरी का दर्जा दिया है जबकि अन्य देशो में स्वतंत्रता के बाद महिलाओ को समान अधिकार पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था। उन्होने कहा कि सरकारी व प्राईवेट सेवाओ में महिलाओ की भागीदारी बढी है। विभिन्न परीक्षाओ में भी बेटियां शीर्ष स्थान प्राप्त कर रही है यह एक अच्छा संकेत है। महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति को और बेहतर करने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, बीएसए विश्व दीपक त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts