गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना
31 हजार से ज्यादा लोगों को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभजिले में अब तक बनाए जा चुके हे हैं 3.39543 39 लाख आयुष्मान कार्ड
अब तक हुआ 56.98 करोड़ रुपये का भुगतान
मेरठ, 18 जनवरी 2023। गरीबों के लिये केन्द्र सरकार द्वारा की ओर से चलायी जा रही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना संजीवनी वरदान बनी साबित हो रही है। जिन लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी है वह इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। जिले में आयुष्मान भारत योजना से अब तक 31868 मरीजों ने अपना विभिन्न अस्पतालों में निशुल्क उपचार कराया है। जिसमें पर सरकार की ओर से 56.98 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। यह लाभ उन लाभार्थियों को दिया जा रहा है,। जिनका नाम 2011 की आर्थिक जनगणना के अनुसार लिस्ट सूची में है।
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा. आर के सिरोहा ने बताया कि - जिले में आयुष्मान भारत योजना के 12.55915 55 लाख लाभार्थी है,। जिसमें से 3.39543 39 लाख लाभार्थियों के कार्ड अब तक बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया- अब तक इस योजना से 31868 लाभार्थी लाभ ले चुके हैं। जिन पर अभी तक दिसंबर तक 56.98 करोड़ रुपये खर्च का भुगतान विभिन्न अस्पतालों को किया जा चुका है। उन्होंने बताया- आयुष्मान योजना के लिये जिले में ८० 80 सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। जिसमें इसमें १५ 15 सरकारी अस्पताल है। उन्होंने बताया योजना का लाभ सिर्फ उन लोगों को मिल सकता है,। जिनके नाम 2011 की आर्थिक जनगणना सूची में शामिल हैं, अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं या श्रम विभाग की आयुष्मान सूची में शामिल हैं। इसमें लाभार्थी अपना नाम देखकर अपने आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैंं। लाभार्थी को के पास राशन कार्ड , आधार कार्ड लाना होना अनिवार्य है। जनसेवा केन्द्र व आयुष्मान मित्र द्वारा की मदद से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे सकते हैं।
उन्होंने बताया प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान से आच्छादित परिवार को प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये रुपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा अनुमन्य है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है।
बोले लाभार्थी
देविका जिनकी आग लगने से त्वचा झुलस गई थी आयुष्मान योजना के तहत उनका उपचार किया गया। देविका कहा का कहना है आयुष्मान कार्ड के कारण उन्हें की नई जिंदगी मिली है। उन्होंने लाभार्थी को योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
मवाना निवासी अनीस अहमद को किडनी में परेशानी थी। आयुष्मान योजना के तहत उनका अप्सनोवा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि -आयुष्मान योजना गरीब तबके लिये वरदान बनकर की आयी है। योजना के तहत ही वह अपना उपचार करा पा रहे हैं।


No comments:
Post a Comment