मिड डे मिल में नमक रोटी के बाद अब बच्चों को खाने में दिया गया कपड़े धोने का सर्फ, होगी जांच
संभल। यूपी में मिड डे मिल में नमक रोटी के बाद अब बच्चों को भोजन में कपड़े धोने के सर्फ दिया जा रहा है। संभल जनपद के बहजोई बिकास खंड के गांव परतापुर के प्राइमरी विद्यालय में मिड डे मील भोजन कर रहे छात्र छात्राओं को स्कूल में तैनात टीचर द्वारा नमक के स्थान पर कपड़े धोने का सर्फ देकर छात्र छात्रा ओ की जान से खिलवाड़ किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है टीचर पर नमक के स्थान पर सर्फ दिए जाने की जानकारी करने पहुंची सहायक अध्यापिका के साथ गाली गलौज कर अपमानित कर ने और धमकाने का भी आरोप लगा है,पीड़ित सहायक अध्यापिका ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी टीचर से अपनी जान को खतरा बताते हुए केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है । जिले में शिक्षा के पेशे को शर्मशार करने वाले शिक्षक का यह मामला बहजोई थाना क्षेत्र केे गाांव प्रतापपुर के प्राइमरी स्कूल का बीते शनिवार का है । बताया जा रहा है , बीते शनिवार को स्कूल के छात्र छात्राएं मिड डे मील योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला खाना खा रहे थे छात्र छात्राओ को खाने में नमक की मात्रा कुछ कम लगी तो छात्र छात्राएं नमक लेने के लिए स्कूल में तैनात वरिष्ठ अध्यापक सरदार भूपेंद्र सिंह के पास पहुंचे तो शिक्षक भूपेंद्र सिंह ने छात्र छात्राओं को नमक के स्थान पर पास में ही रखा कपड़े धोने का सर्फ थमा दिया। छात्रों ने सर्फ को नमक समझ कर अपने खाने में डाल लिया ,लेकिन जैसे ही छात्रों ने खाने का कौर अपने मुंह में दिया छात्रों का मुंह कड़वा हो गया , जिसकी शिकायत लेकर सभी छात्र स्कूल में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात नेहा पवार के पास पहुंचे, सहायक अध्यापिका नेहा पवार ने सभी बच्चों से पूरे मामले की जानकारी के बाद शिक्षक भूपेंद्र सिंह द्वारा नमक के स्थान पर दिया गया पदार्थ मंगवा कर देखा तो वह सर्फ निकला। सहायक अध्यापिका नेहा पवार नमक के स्थान पर बच्चों को अन्य पदार्थ देने की जानकारी करने के लिए टीचर सरदार भूपेंद्र सिंह के पास पहुंची तो टीचर सरदार भूपेंद्र सिंह नेहा पवार की बात सुनते ही सहायक अध्यापिका नेहा पवार पर आग बबूला हो गया और सहायक अध्यापिका नेहा पवार को दो कौड़ी की टीचर बताते हुए अपशब्द भाषा में गाली गलौज करने लगा , यही नहीं टीचर भूपेंद्र सिंह ने सहायक अध्यापिका को जमकर धमकाया भी । वरिष्ठ शिक्षक सरदार भूपेंद्र सिंह द्वारा अपने साथ गाली गलौज और अपशब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किए जाने से आहत पीड़ित अध्यापिका नेहा पवार शिक्षक भूपेंद्र सिंह की शिकायत लेकर बहजोई कोतवाली पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देकर टीचर भूपेंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दी है । पीड़ित सहायक अध्यापिका नेहा पवार ने पुलिस को दी गई तहरीर में टीचर भूपेंद्र सिंह से अपनी जान का खतरा बताते हुए टीचर भूपेंद्र सिंह से अपनी सुरक्षा की मांग की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने फोन पर जानकारी देकर बताया कि पूरा मामला उनके संज्ञान में हैं वह लखनऊ में है और यह टीचर पर लगे आरोप गंभीर हैं मामले की विभागीय जांच कराई जाएगी जांच में टीचर पर लगे आरोप सही साबित होने पर सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment