जारी हुआ 'फर्जी' का दमदार ट्रेलर

मुंबई। बड़े पर्दे पर अपनी अदायगी का जलवा बिखरने के बाद शाहिद कपूर अब डिजिटल के लिए भी तैयार हो गए हैं। हाल ही में उनके आने वाले सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस सीरीज में शाहिद के अलावा साउथ के फेमस एक्टर विजय सेतुपति भी हैं। ट्रेलर देखने में काफी दमदार लग रहा है।
इस ट्रेलर में शुरुआत में शाहिद कपूर को एक मिडिल क्लास शख्स के रूप में दिखाया गया है। अमीर बनने के लिए वह अपने दोस्त से कहते नजह आए कि वह नकली नोट बनाकर अमीर बन सकते है। जिसके बाद वो लोग इसकी तैयारी में लग जाते हैं। ट्रेलर की शुरुआत में शाहिद कपूर को नोटों से भरे बिस्तर पर देखा जा सकता है।
'फर्जी' की कहानी में विजय सेतुपति और शाहिद कपूर के बीच चूहे-बिल्ली की रेस देखने को मिलेगी, जिनमें से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है। इस सीरीज में के के मेनन, राशि खन्ना, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा भी हैं। ये क्राइम थ्रिलर 10 फरवरी को रिलीज होगी। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts