आचार्य कन्हैया दीक्षित ने सुनाई श्री कृष्ण के जन्म की कथा 


परीक्षितगढ़ |नगर के गिदौडिया धर्मशाला में चल रही सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक आचार्य कन्हैया दीक्षित ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की कथा सुनाई जिसे सुनकर श्रद्धालु भक्ति रस में भाव विभोर हो गये कथावाचक आचार्य कन्हैया दीक्षित ने कहा कि जब मथुरा में कंस के अत्याचार बढ़ने लगे और उसने अपनी बहन देवकी व बहनोई वासुदेव को कारागार में बंदी बना कर डाल दिया था तब आकाशवाणी के अनुसार उन दोनों के भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया तथा भगवान की लीला से दरबारी सो गए और वासुदेव अपने पुत्र को गोकुल में नंद बाबा के घर छोड़ आए । वही भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को भजनों के माध्यम से सुंदर वर्णन किया गया। भगवान श्री कृष्ण के बाल्यावस्था की सुंदर सुंदर झांकी निकाली गई। कथावाचक ने कहा की जब जब धरती पर पाप बढ़ते हैं तब तक भगवान जन्म लेकर पापियों का नाश करते हैं इसलिए भगवान का हमेशा स्मरण करना चाहिए और बुरे कर्मों से बचना चाहिए। कार्यक्रम आयोजक पूजा गुर्जर रविंद्र प्रधान यजमान रहे वही उन्होंने कथा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विशाल माहेश्वरी राकेश सोनी महेश त्यागी राजेंद्र प्रधान सुदेश गुर्जर पप्पू नरेश सैनी सुरेश शर्मा अंकित रेखा प्रीति आदि का सहयोग रहा|

No comments:

Post a Comment

Popular Posts