वर्धमान पब्लिक स्कूल, रेलवे रोड व सेंट मैरी स्कूल में किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी ऑनलाईन बैठक
23 जनवरी को शहीद स्मारक के चारों ओर बनायी जायेगी मानव श्रृंखला-जिलाधिकारी
मेरठ ।मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में 05.01.2023 से 04.02.2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत वर्धमान पब्लिक स्कूल, रेलवे रोड, मेरठ व सेंट मैरी स्कूल में एक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षक श्री अमित तिवारी ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया गया और साथ ही सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारण एवं उनके निवारणों को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में श्री सुरेश चन्द्र, टीएसआई श्री रामचन्द्र, टीएसआई एवं श्री नमित मलिक प्रार्थना, दीपका उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक ऑनलाईन बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी विभागों स्टेक होल्डरों एवं स्कूलों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 23 जनवरी 2023 को शहीद स्मारक के चारों ओर एक मानव श्रृंखला बनायी जायेगी, जिसके जरिये सभी को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो स्कूल शहीद स्मारक पर आने में असमर्थ हैं, वह अपने स्कूल के पास ही इस मानव श्रृंखला को बनायेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूल/कॉलेज छात्र-छात्राओं के साथ-साथ ग्रामीणों को भी इस मानव श्रृंखला के बनाने के लिये प्रेरित करेंगे।
सभी विभागों से यह अपील की गयी है कि वे स्थानीय लोगों को भी इस मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिये प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त श्री कुलदीप सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) मेरठ द्वारा ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग अभियोग में चालान किये गये।
No comments:
Post a Comment