जब सभी क्रिकेटर मैदान में लेट गये...
मेरठ। भामाशाह क्रिकेट मैदान पर बुधवार को अजीब वाकया देखने को मिला। यूपी की टीम लंच के बाद बल्लेबाजी कर रही थी। अचानक अंपायर समेत सभी खिलाड़ी मैदान में लेट गये। मैच देख रहे दर्शक भी खिलाड़ियों के द्वारा जमीन पर लेटे जाने पर हक्के-बक्के रह गये। काफी देर तक यह चर्चा का विषय रहा।दरअसल यूपी की टीम के बल्लेबाज मैदान में बैटिंग कर रहे थे। अचानक विक्टोरिया पार्क के मैदान नम्बर एक से मधुमक्खी का छत्ता मैदान की ओर आसमान में आया। खिलाडियों की नजर जेसे ही मधुमक्खी के छत्ते पर पड़ी । अचानक सभी खिलाड़ी समेत अंपायर सभी मैदान में औंधे मुंह कर लेट गये । मधुमक्खियों के छत्ते के जाने के बाद फिर से सभी खडे हो गये। उसके बाद मैच आरंभ किया जा सका।
2 दिन से चल रहा है रणजी मैच
17 जनवरी से मेरठ के विक्टोरिया पार्क स्थित भामाशाह पार्क मैदान पर रणजी मुकाबला खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले का दूसरा दिन है। लंच से पहले तक ओडिशा के सभी खिलाड़ियों को यूपी की टीम ने आउट कर दिया था। ताजा स्कोर की बात करें तो लंच ब्रेक तक उत्तर प्रदेश का तीसरा विकेट गिरा। 30 ओवर में टीम ने 88 रन बनाए। करन शर्मा बोल्ड हो गए उनका विकेट सूर्यकांत प्रधान ने लिया।
जब मैच को छोड़कर सभी दर्शक टेलीफोन टावर को देखने लगे
मेरठ। विक्टोरिया पार्क में बुधवार को एक ओर नजारा देखने को मिला। यूपी उड़ीसा का मैच चल रहा था। विक्टोरिया पार्क के शर्मा नगर की ओर टेलिफोन का टावर लगा हुआ है। बुधवार को कर्मचारी टावर पर चढ कर कार्य कर रहे थे। तभी एक जोरदार धमाका हुआ। अचानक धमाका की आवाज से मैदान में मैच देख रहे दर्शक मैच को छोड़कर टॉवर को ओर देखने लगी।
दरअसल वहां से ११ हजार की लाइन गुजर रही थी तेज हवा के चलते दो तार आपस में टकरा गये। जिससे तेजी गति के आवाज के साथ जोरदार धमाका हुआ। टॉवर पर कार्य कर रहे कर्मचारी भी सकते में आ गये। टॉवर के सबसे ऊपर तीन कर्मचारी कार्य कर रहे थे। तभी उन्होंने नीचे आवाज देकर टॉवर पर कार्य कर रहे अन्य कर्मचारियों से पूछा । दुर्भाग्य से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ ।



No comments:
Post a Comment