रणजी ट्रॉफी अंडर 19-

 प्रियम गर्ग के शानदार शतक से यूपी ने पहली पारी में उड़ीसा से 31 रनों की ली लीड
 दूसरे दिन 226  के स्कोर पर सिमट गयी उड़ीसा की टीम
 मेरठ। भामाशाह क्रिकेट मैदान पर चल रहे रणजी ट्रॉफी अंडर 19 में यूपी बनाम उड़ीसा के मैच में दूसरे दिन उड़ीसा की टीम २२६ के स्कोर पर सिमट गयी। जब दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक यूपी की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए थै। जिसमें प्रियम गर्ग के शानदार 185 गेंदों पर 122 रन रहे।
 दूसरे दिन का खेल आरंभ होते ही यूपी के गेंदबाज पूरी तरह फार्म नजर आये। कल जहां उड़ीसा की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए थे। वहीं दूसरे दिन  महज चार के स्कोर पर उडीसा की पूरी टीम 226 रनों के स्कोर पर पवेलियन पर लौट गयी। यूपी की ओर से सबसे सफलतम गेंदबाज कुणाल यादव रहे जिन्होंने १७ ओवर में 47रन देकर उड़ीसा के पांच विकेट झटके। शिवम मावी कार्तिकेय जायसवाल को दो-दो व एक विकेट सौरभ कुमार को मिला।
 
 लंच से पहले यूपी टीम बल्लेबाजी करने के लिये मैदान में उतरी । ओपनिंग जोड़ी के रूप में ध्रुव चंद व समर्थ सिंह मैदान में उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने रनों की गति को बढाना आरंभ किया। दोनो खिलाडियों ने मैदान के चारों ओर शाॅटस लगाने आरंभ किया । अभी दोनों की निगाहें गेंद पर जमी ही थी कि तभी छठे ओवर की पांचवी गेंद पर 13 रनों के स्कोर पर संयुक्त प्रधान ने समर्थ सिंह का 6 रनों के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। इसके बाद मैदान में अंतरराष्ट्रीय मेरठी खिलाडी प्रियम गर्ग मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे । प्रियम गर्ग  ने   आते ही मैदान में चारों और शॉट लगाकर कर उडीसा बिल्डिंग को फैलने पर मजबूर कर दिया। 25 ओवर तक दोनों बल्लेबाजों ने 79 रन बना लिए थे। तभी संयुक्त प्रधान ने ध्रुव चंद को 44 रनों के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। ध्रुव को आउट देने के लिए तीसरे अंपायर का सहारा लेना पडा।  दरअसल ध्रुव का कहना था गेंंद हट कर लगी है। यूपी की दूसरे विकेट आउट होने के बाद मैदान में यूपी के कप्तान करण शर्मा मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे । वह ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक सके। उन्हें संयुक्त प्रधान ने 7 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। 87 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद यूपी की टीम दबाव में आ गयी। पारी को संभालने के मैदान में रिंकू  मैदान में उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी ख्याति के अनुरूप मैदान में रनों को गति को बढाने के लिये गेंदों पर प्रहार करना आरंभ कर दिया। इस बीच प्रियम गर्ग ने अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनो बल्लेबाज 67 ओवर तक 250 तक ले गये । इस बीच प्रियम गर्ग ने अपना शतक पूरा किया। 68 वे ओवर पहली गेंद पर प्रियम गर्ग तेजी से रन बनाने के चक्कर में रन आउट हो गये। आउट होने से पहले वह 122 रन बना चुके थे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक यूपी की टीम चार विकेट के नुकसान पर 257 रन बना चुकी थी। तीसरे दिन यूपी का टारगेट अधिक से अधिक रनों की लीड को देना होगा। जिससे दूसरी पारी में उडीसा पर दबाव बनाया जा सके।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts