“सोशल मीडिया पर छोरा वायरल

पर हाथ न आने का” गाना बजाकर किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल, कटा 4500 का चालान


मेरठ। सोशल मीडिया रील बनाना युवाओं के दिलो-दिमाग पर इस कदर हावी हो चुका है कि युवा जिंदगी को दांव पर लगाने से भी गुरेज नहीं कर रहे है। ताजा मामला मेरठ में सामने आया है। जिसमें 3 युवक चलती कार में स्टंट कर रहे हैं, जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। हैरत की बात यह है कि गाड़ी ड्राइव करने वाले युवक ने भी चलती कार का स्टीयरिंग छोड़कर स्टंट किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बाद पुलिस इन युवकों की तलाश कर रही है और गाड़ी का 4500 रुपए का चालान काटा है।



वायरल वीडियो में नीले रंग की कार दिखाई दे रही है। कार की छत पर एक लड़का काले ट्रैक सूट पहनकर बैठा है। उसके हाथ में मोबाइल है। कुछ देर बाद यह युवक चलती कार की छत पर खड़ा हो जाता है। थोड़ी देर बाद कार की राइट विंडो से अंदर बैठा हुआ एक लड़का बाहर निकलता है। स्वैग दिखाता है। लड़के ने रेड जैकेट यैलो टीशर्ट पहनी है। स्वैग दिखाकर ये लड़का कार की विंडो पर खड़ा हो जाता है। इधर कार ड्राइव कर रहा एक युवक जिसने व्हाइट शर्ट पहनी है वो भी स्टीयरिंग छोड़कर विंडो खोलकर बाहर निकलता है। खड़ा होता है। स्वैग दिखाता है थोड़ी देर बाद विंडो के कांच से ऊपर आकर खड़ा हो जाता है। तीनों युवक चलती कार में इस तरह हवा में लहराते हुए खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। इस दौरान लड़कों ने इस स्टंट के साथ कार में हरियाणवी गाना बजाया है। गाने में पुलिस को खुला चैलेंज दिया गया है। गाने में लाइन है कि सोशल मीडिया पर छोरा वायरल पर हाथ न आने का। बदमाशी का टैग म्हारा, बिके से स्वैग म्हारा, किल को या गैंगवार नाम होवे बारबार, सोशल मीडिया पर वायरल छोरा हाथ न आने का। पुलिस इन कलाबाजों की तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि स्कार्पियो मवाना के झुनझुनी बहसूमा निवासी संत राम पुत्र सगवा सिंह के नाम रजिस्टर्ड हैं। यातायात पुलिस ने स्कार्पियो मालिक के नाम 4500 रुपए का चालान काटा है। ट्रैफिक पुलिस ने खतरनाक तरीके से वाहन चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघन में चालान काटा है। वहीं पुलिस अब इन युवकों की तलाश भी कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts