गाजियाबाद में ईएमयू ट्रेन में आग लगी

यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

गाजियाबाद।
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। प्लेटफार्म नंबर-2 पर खड़ी ईएमयू ट्रेन के कोच में आग लग गई। इस दौरान यात्रियों ने कोच से किसी तरह कूदकर जान बचाई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया। रेलवे पुलिस के अलावा, जीआरपी और थाना पुलिस भी मौके पर दौड़ पड़ी।
ट्रेन में आग लगते ही दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। गनीमत रही कि आग फैली नहीं और इसकी चपेट में कोई यात्री नहीं आया। ट्रेन पर पेंट का डिब्बा गिरने के चलते आग लगी है। एफओबी पर पेंट करने के दौरान कोच के ऊपर पेंट का डिब्बा गिर गया। इससे ट्रेन की छत पर आग लग गई। जैसे ही यात्रियों को इसका पता चला तो यात्री कूदकर भाग निकले।
आरपीएफ का कहना है कि सुबह करीब 9.56 बजे आग लग गई, जिसे समय पर बुझा दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts