आईआईएमटी विश्वविद्यालय में हनुमान जी की विशाल मूर्ति के दर्शन कर अभिभूत हुए श्रद्धालु
- आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में मारूति नंदन श्री हनुमान विशाल मूर्ति स्थापित
मेरठ। मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी... आईआईएमटी विश्वविद्यालय का विशाल परिसर आज सुंदरकांड की चौपाइयों से गूंजा तो समस्त परिसर भक्तिभाव से सराबोर हो गया। अवसर था विश्वविद्यालय में श्री हनुमान जी की विशाल मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर मारुति नंदन की पूजा-अर्चना की। हनुमान जी की विशाल और भव्य मूर्ति के दर्शन कर श्रद्धालु अभिभूत हो गये।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को मारूति नंदन श्री हनुमान जी की विशाल मूर्ति की स्थापना की गयी। प्रातः 9 बजे से पंडित संदीप शर्मा के नेतृत्व में भजन मंडली ने सुदंरकांड का पाठ शुरू किया। मधुर स्वर लहरियों के माध्यम से सुंदरकांड की चैपाईयां संपूर्ण परिसर में गूंजी तो बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो गये। इस अवसर पर माताश्री डा0 सत्यप्रभा गुप्ता, आईआईएमटी समूह के चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता, श्रीमती सौरभ गुप्ता, प्रबंध निदेशक डा0 मयंक अग्रवाल, श्रीमती पियांशु अग्रवाल ने परिवार सहित हनुमान जी की पूजा की।
लगभग 11.30 बजे स्थापना समारोह के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीकांत बाजपेयी जी माननीय राज्यसभा सांसद, श्री हरिकांत अहलूवालिया पूर्व महापौर सहित अनेक वरिष्ठ नेता समारोह स्थल पहुंचे और सुंदरकांड का पाठ किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीकांत बाजपेयी जी माननीय राज्यसभा सांसद ने हनुमान जी की मूर्ति का पूजन किया। मंत्रोच्चार और विधि-विधान से हनुमान जी की विशालकाय मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राहुल देव, ज्ञानेन्द्र चैधरी, हिमांशु गोयल, आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति डा0 दीपा शर्मा, कुलसचिव डा0 वीपी राकेश, वित्त नियंत्रक नीरज मित्तल, निदेशक प्रशासन डा0 संदीप कुमार, पीए टू सीएम अमित बंसल, पीए टू एमडी डीके वर्मा सहित आईआईएमटी एकेडमी, बोर्डिंग, प्ले स्कूल, हाॅस्पिटल, आयुर्वेदिक चिकित्सालय व पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट काॅलेज के अधिकारी/शिक्षक/कर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment