मुजफ्फरनगर में दबंग लड़कियों से ग्रामीण परेशान,

बोले- धमकाकर करती है वसूली

मुजफ्फरनगर। जिले की कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर में दबंग लड़कियों से लोग परेशान हैं। लड़कियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए गांव वालों ने एसएसपी से गुहार लगाई है। महिलाओं और पुरुषों ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनसे रुपयों की उगाही की जा रही है। शेरपुर के महिला और पुरुष सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। प्रदर्शन करते हुए गांव की कुछ दबंग लड़कियों पर आरोप लगाए। महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव की कई दबंग लड़कियां उनके पुरुषों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपए की उगाही कर रही हैं। जब उन्हें ऐसा करने से मना किया गया तो उन्होंने मारपीट भी की। महिलाओं का आरोप है कि लड़कियां आए दिन गांव में उनके लिए परेशानी खड़ी करती रहती हैं। जांच कर कार्रवाई की मांग एसएसपी ऑफिस पहुंचे बुजुर्ग और अन्य पुरुषों ने भी इसी तरीके के आरोप लगाए। गांव के मोहम्मद तसलीम, दिलशाद, बशीर और भावना आदि ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि ऐसी दबंग लड़कियों ने गांव का माहौल खराब किया हुआ है। वह अवैध धन उगाही करने के चक्कर में झूठे आरोप लगा रही हैं। सब्जी वालों से सब्जी लेकर उन्हें पैसा भी नहीं देती हैं। गांव वाले ऐसी लड़कियों से बहुत परेशान हैं। एसएसपी से मांग की गई कि इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई की जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts