सुभारती विविमें नेताजी सुभाष चन्द्रबोस की 126 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। एन.सी.सी. जवानों ने जोशीले अंदाज में परेड कर आजाद हिन्द के ध्वज को सलामी दी


मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाष चन्द्रबोस की 126 वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। कार्यक्रम सुभारती दिवस की श्रृंखला के अंतर्गत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शोध पीठ के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित हुआ। प्रथम सत्र में प्रात: 8ः30 बजे विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार शहीद धनसिंह कोतवाल पर संस्कृति विभाग द्वारा नेताजी को श्रद्धा शब्दांजलि अर्पित की गई। 

सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण के नेतृत्व में सुभारती परिवार के सभी सदस्यों ने जय हिन्द लिख कर नेताजी को नमन किया। इस कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के निदेशक डा. विवेक कुमार, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकुर कुशवाह, मोहन किनोनी, अंकुर संगवान, अनिल प्रधान, संजय प्रधान अरुण चौधरी, अवनीश चपराना, अभिषेक संघी, शुभम गुप्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का दूसरा सत्र सुभारती लॉ कॉलेज के प्रांगण में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त श्री सुभाष चन्द्र सिंह एवं सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण ने आज़ाद हिन्द का ध्वजारोहण किया। इस दौरान सामूहिक आज़ाद हिन्द गान हुआ।ईश्वर चन्द्र विद्या सागर के बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।सुभारती वेलनेस सेन्टर के चेयरमैन डा. राहुल बंसल ने विषय प्रवर्तन दिया।तिकुलपति डा. अभय शंकरगौड़ा ने पराक्रम दिवस सहित सुभारती दिवस की श्रृंखला के बारे में सभी को रूबरू कराया।

सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण ने जय हिन्द के उद्घोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने नेताजी को नमन करते हुए कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय देश भक्ति की पाठशाला है और यहां के कण कण में नेताजी सुभाष चन्द्रबोस के प्रति आदर व देश प्रेम समाया हुआ है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इतिहास की सच्चाई से रूबरू कराना अति आवश्यक है, ताकि जिन महापुरूषों ने हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है, उन सभी महापुरूषों को नमन करके उनसे हमारी नई पीढ़ियां प्रेरणा ले सकें। उन्होंने भारत सरकार से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मृत्यु की सच्चाई को उजागर करने हेतु प्रयास किये जाए। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय नेताजी से प्रेरणा लेकर उनके सपनों को साकार करने का काम कर रहा है। उन्होंने पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी से राष्ट्रहित में योगदान देने की अपील की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्रबोस ने देशवासियों के हृदय में स्वतंत्रता की मशाल जलाने का गौरवपूर्ण कार्य किया था। उन्होंने कहा कि नेताजी के साहस व बलिदान से ही अंग्रेज भारतीयों के सामने घुटने टेकने को मजबूर हो गये थे। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के गौरवशाली अवसर पर सभी को नेताजी के सपनों को आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मन की गुलामी से मुक्त होकर राष्ट्रहित को सशक्त बनाने हेतु कार्य करने चाहिए। इसके लिये शिक्षा पद्धति को संस्कार पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण को भव्य आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय ने मेरठ की क्रांतिधरा का अभिमान शिखर पर पहुंचाकर मॉ भारती के वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय देश के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।नेताजी सुभाष चन्द्रबोस शोध पीठ के अध्यक्ष डा. देशराज सिंह ने नेताजी सुभाष चन्द्रबोस के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं से सभी को रूबरू कराया।कार्यक्रम में पराक्रम सप्ताह के अन्तर्गत सम्पन्न विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।मंच का संचालन प्रीति सिंह एवं राम प्रकाश तिवारी ने किया।धन्यवाद ज्ञापन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष डा. सुभाष चन्द्र थलेडी ने दिया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डा. अभय शंकरगौड़ा, कुलसचिव डी.के. सक्सैना, अतिरिक्त कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशक डा. आरबीएस पुष्कर, डा.निखिल श्रीवास्तव, डा. सत्यम खरे, डा. वैभव गोयल भारती, डा. मनोज त्रिपाठी, डा. पिंटू मिश्रा, डा. आर.के. घई, डा. शिव मोहन वर्मा, डा. गीता प्रबन्दा, डा. जासमीन आनंदीबाई, डा. आरपी सिंह, डा. संदीप कुमार, डा. शोकिन्द्र कुमार, डा. मनोज कपिल, प्रो. अशोक त्यागी, कर्नल राजेश त्यागी, डा. गुंजन शर्मा, राम प्रकाश तिवारी, मधुर शर्मा, नीरज अग्रवाल, प्रिंस चौहान, हर्षवर्धन कौशिक, कुलदीप नारायण, नरेश कुमार, अनिल कुमार आदि सहित समारोह आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts