वेंक्टेश्वरा में ’’राष्ट्रीय बालिका दिवस’’ पर ’मातृशक्ति सम्मान समारोह’ एवं ’बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’’ शपथ समारोह एवं जागरूकता रैली

-पढाई, खेलकूद, कला, साहित्य, चिकित्सा नर्सिंग जैसे क्षेत्रो में उत्कृष्ट काम करने वाली 25 छात्राओ एवं महिला शिक्षको को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर किया सम्मानित

-बेटिया राष्ट्र का गौरव, लड़को के बराबर नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में उनसे आगे है बेटिया-डॉ0 सुधीर गिरि चेयरमैन 

-आज हम मातृशक्ति को सम्मानित करते हुए खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे है- डॉ. राजीव त्यागी

मेरठ।  राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में अलग-अलग क्षेत्रो में उल्लेखनीय/उत्कृष्ट कार्य करने वाली 25 छात्राओ एवं महिला शिक्षिकाओ को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने उपस्थित स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओ को ’’बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’’ की शपथ दिलाकर सभी से ’’महिला सशक्तिकरण अभियान के महाकुम्भ में अपना सक्रिय योगदान देने की अपील की।



राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ’’वेंक्टेश्वरा संस्थान के अब्दुल कलाम आजाद सभागार में ’’मातृशक्ति सम्मान समारोह एवं ’’बेटी बचाओ-बेटी पढाओ शपथ समारोह का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, सी.ई.ओ अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति प्रो. राकेश यादव ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित करके किया।



अपके सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि आज देश की बेटिया बेटो से कही आगे बढकर पढाई, खेलकूद, कला, साहित्य, चिकित्सा सेवा, नर्सिंग एवं अन्य समाज/देश सेवा में क्षेत्र में पूरे विश्व में अपना डंका बजवा रही है। लेकिन बिडम्बना यह है कि जिस देश में कन्या को दुर्गा (शक्ति अवतार) के रुप में पूजा जाता है, वहां आज भी पूरे एशिया महाद्वीप में कन्या भ्रूण हत्या के सबसे ज्यादा मामले दर्ज है। ये सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि देश के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि इस राष्ट्रीय अभिशाप के विरूद्ध जागरुकता अभियान चलाकर इसको पूरी तरह बंद कराया जाय।



प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि आज वेंक्टेश्वरा समूह मातृशक्ति को सम्मानित करते हुए स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा है। वेंक्टेश्वरा दुनिया की आधी आबादी सम्मानित मातृशक्ति को नमन करते हुए सभी से ’’बेटी बचाओ- बेटी पढाओ एवं बेटी खिलाओ अभियान का हिस्सा बनकर ’’महिला सशक्तिकरण’’ में अपना-अपना योगदान देने की अपील करता है। 



मातृशक्ति सम्मान समारोह को सी.ई.ओ अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति प्रो. राकेश यादव, संयुक्त कुलसचिव डॉ. राजेश सिंह, डॉ. ऐना ऐरिक ब्राउन ने भी सम्बोधित किया। सम्मानित होने वाली बालिकाओ एवं शिक्षिकाओ में शिल्पी कश्यप, सरिता राजपूत, पूजा ऐरी, प्रतिभा, रीना नेगी, नीमा विष्ट, नेहा, पूजा कुमारी, पूजा सिजवाली, वैशाली प्रमुख रूप से सम्मलित रही। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, कुलदीप, डॉ. एस0एन0 साहू, अरूण कुमार गोस्वामी, डॉ0 विवेक सचान एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts