विटामिन ए सीरप के चार बैच के प्रयोग पर रोक
प्रयोगशाला भेजे गए सैंपल, डिप्टी सीएम सख्तलखनऊ।
सरकारी अस्पतालों में भेजे गए विटामिन ए सीरप के चार बैच के प्रयोग पर रोक लगा दी गई है। महाराजगंज जिले में विटामिन ए के सीरप की शीशियों में सीरप के घी की तरह जमा हुआ पाए जाने के बाद अब यह कदम उठाया गया है।
उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लिमिटेड ने जेपी ड्रग कंपनी द्वारा आपूर्ति की किए गए विटामिन ए के सीरप के बैच नंबर बीपीएस नौ, 10, 20 व 21 के प्रयोग पर रोक लगाई है। जांच के लिए सैंपल प्रयोगशाला भेज दिया गया है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा मामले को पहले ही गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए थे।
अब कारपोरेशन की ओर से सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर इन चार बैच के विटामिन ए सीरप की शीशियों को न वितरित किए जाने और इन्हें अस्पताल के दवा स्टोर से छांटकर अलग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि कारपोरेशन के वेयर हाउस में इन्हें वापस भेजा जा सके। फिलहाल अब दवा कंपनी पर शिकंजा कस गया है। जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आते ही इसे ब्लैक लिस्ट किए जाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।


No comments:
Post a Comment