शनि अमावस्या पर हुआ रूद्र महाभिषेक व हवन यज्ञ का आयोजन

मेरठ।शनिवार को शनि अमावस्या के अवसर पर मां बगलामुखी धाम यज्ञशाला श्री दक्षिणेश्वरी काली पीठ प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव शिव मंदिर कैलाश प्रकाश स्टेडियम चौराहा साकेत मेरठ मंदिर में शनि देव, भैरव महाराज, शनि शीला श्री शंकर जी को दूध दही देसी घी गंगा जल शहद पंचामृत से अभिषेक किया गया, ओर सरसों के तेल और मदिरा का शनि देव व भैरवनाथ को अर्पण किया गया। तत्पश्चात लाल मिर्ची का हवन किया गया, ओर भगवान श्री शिव शंकर का रुद्र अभिषेक कर मां बगलामुखी का हवन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में हवन पूजन रुद्राभिषेक व आरती के साथ शुरुआत की गई। जिसमें आचार्य प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि इस दिन हवन पूजन से समस्त पुण्यो का लाभ मिलता है और पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है। और पूर्वजों का साथ व कुल गुरुओं, कुल देवी का पितरों का हमें आशीर्वाद प्राप्त होता है। शनि साधक योगेश कुमार ने बताया कि रूद्र अभिषेक से पुण्य की प्राप्ति होती है। संसार में रह रहे हर प्राणी को हमेशा पुण्य के काम करने चाहिए क्योंकि भक्ति में ही शक्ति है। सनातन धर्म में आस्था की ही शक्ति है आस्था ही मनुष्य को परामत्मा के दर्शन कराती है। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts