सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शनिवार को परिवार दिवस का आयोजन

श्रावस्ती। जिला अस्पताल समेत सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शनिवार को परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर गिलौला सीएचसी पर साझा प्रसास से नेटवर्क के जरिये परिवार नियोजन की जागरूकता के लिए स्टॉल भी लगाई गई। साथ ही परिवार नियोजन के जागरूकता वाहन को भी रवाना किया गया।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. दीपक शुक्ला ने सीएचसी से तीन जागरूकता वाहन सारथी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि जागरूकता वाहनों के संचालन का उद्देश्य जन समुदाय को सीमित परिवार के बारे में जागरुक करने के साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मौके पर लक्षित दंपति की काउंसलिंग कर उन्हें परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी दी गई। अस्थायी साधनों के लिए दंपित को बाॅस्केट ऑफ च्वॉइस की जानकारी देते हुए उन्हें कंडोम व खाने की गोलियाें की जानकारी देते हुए उन्हें मनपसंद साधन का वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि पुरुषों को नसबंदी आपरेशन करवाने पर 3,000 रुपये और आपरेशन के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्ति को 400 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाती है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बड़ा अहम रोल अदा कर सकती है। इस मौके पर पांच महिलाओं ने अपनी नसबंदी कराने की सहमति जताई है, इन सभी का पंजीकरण करा दिया गया इै।श्रावस्ती,सारथी वाहन रवाना, सुरक्षित गर्भ समापन की दी जानकारी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts