बदमाशों के हौसले बुलंद ,इस्लामिया मदरसा में बदमाशों का कहर
 लूटपाट कर कारी के सिर में मारा डंडा
 मेरठ। जिले में आपराधिक गतिविधि का ग्राफ तेजी से बढ गया है। बीती रात को थाना मवाना में इस्लामिया मदरसा में हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलते हुए जमकर लूटपाट करते हुए वहां पर सो रहे कारी के सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया। कारी को उपचार के लिये सीएचसी बवाना में भर्ती कराया गया है।
 मवाना कस्बे में इस्लामिया मदरसा है। रात के समय बदमाशों के हथियारों के बल पर मदरसे पर धावा बोला ताला तोड़कर बदमाश अंदर घुसे बदमाशों ने सबसे पहले वहां जमकर लूटपाट करे हुए नकदी को लूट लिया। इसके बाद वहां पर सो  रहे कारी गुफरान के सिर में डंडा मारकर कर घायल कर दिया। कारी ने किसी तरह घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने कारी को उपचार के लिये सीएचसी में भर्ती कराया। वही कारी की ओर से थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts