नमाज पढ़ने जा रहे युवक को मारी गोली
आरोपी को तमंचा संग पुलिस ने दबोचामेरठ । थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में शुक्रवार को को नमाज पढ़ने जा रहे एक युवक को पीठ से सटा गोली मार दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को तमंचा संग गिरफ्तार कर लिया है। घायल को अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है।
घटना दोपहर की है असलम नमाज पढने के लिये जा रहा था। जैसे ही वह मस्जिद के पास पहुंची तभी पीछे से आए युवकों ने असलम की पीठ में गोली मार दी । गोली लगते ही असलम गिर गया। वही घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक फरार होने लगा। मौके पर मौजूद घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को तंमचे संग गिरफ्तार कर लिया। घायल असलम को जिला अस्पताल में भेजा गया। एसपी सिटी पीयूष कुमार का कहना है । मामला पैसे की लेनदेन का है। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment