आबकारी अधिकारी के सामने ठेकेदार ने निकाली पिस्टल

शराब कारोबारियों में जमकर मारपीट

पीलीभीत।
पीलीभीत में दूधिया मंदिर के पास शनिवार को शराब गोदाम पर कारोबारियों में विवाद हो गया। आबकारी अधिकारी के सामने एक ठेकेदार ने पिस्टल निकाल ली। इसके बाद गोदाम में आबकारी अधिकारी और इंस्पेक्टरों के सामने जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि ठेकेदार के गुर्गों ने दूसरे शराब कारोबारी की जमकर पिटाई कर दी। पिस्टल निकालने और मारपीट होते देख आबकारी अधिकारी मौके से चले गए। सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंच गए।
इस मामले में ठेकेदार के पिस्टल निकालते हुए व शराब कारोबारी की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। शराब कारोबारी शिव नगर निवासी आयुष जायसवाल ने जिला आबकारी अधिकारी पर ही ठेकेदार के साथ मिलकर हमला करने का आरोप लगाते हुए तहरीर सुनगढ़ी पुलिस को दी है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले बल्लभ नगर कॉलोनी में दूसरे राज्य की शराब पकड़ी गई थी। तभी से दोनों गुटों के बीच मनमुटाव चल रहा था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts