पेशाब कांड के आरोपी शंकर मिश्रा पर लगा बैन

- चार महीनों तक नहीं भर पाएगा उड़ान
नई दिल्ली (एजेंसी)।
बीते 26 नवंबर 2021 को एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाला आरोपित शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया ने बैन लगा दिया है। एयर इंडिया ने शंकर मिश्रा पर 4 महीनों के लिए बैन लगाया है। शंकर मिश्रा अब 4 महीनों तक एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर नहीं कर पाएगा।
शंकर मिश्रा पर महिला यात्री पर पेशाब करने का आरोप है। इस मामले को लेकर शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी 7 जनवरी को हुई थी। आरोपित मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि 42 दिनों तक शंकर मिश्रा फरार था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपित की तलाश की थी। वह मुंबई का रहने वाला है।  
मामले को लेकर महिला यात्री ने शिकायत की थी। महिला ने अपनी शिकायत में लिखा, ''मैं एयर इंडिया की फ्लाइट AI102 पर अपनी बिजनेस क्लास यात्रा के दौरान हुई भयानक घटना के बारे में बताने के लिए लिख रही हूं। उड़ान के दौरान, लंच के तुरंत बाद लाइट बंद कर दी गई थी। इसके बाद मैं सोने की तैयारी कर रही थी, तभी नशे में धुत्त एक यात्री ने मुझपर पेशाब कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts